बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- पिकअप वैन और टेम्पो में टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री चेवाड़ा, निज संवाददाता। एनएच 333 के आम्बेडकर चौक पर अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप की चपेट में आने से एक टेम्पो क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टेम्पो पर सवार यात्री बाल-बाल बच गये। बताया जाता है कि यात्रियों को लेकर टेम्पो बाजार की ओर से आ रहा था। एनएच 333 पर चढ़ते ही सिकंदरा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुड़ गयी है। इतना ही नहीं विपरीत दिशा आने वाले वाहनों का पता नहीं चल पाता है। इस वजह से अक्सर हादसे रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...