जहानाबाद, अप्रैल 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के भागीरथ विगहा- राजा बाजार बाईपास के समीप रविवार को पिकअप वैन और टेंपो में हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं और एक टेंपो का ड्राइवर शामिल है। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में शहर के नया टोला मोहल्ले की निवासी देवंती देवी, बेबी देवी और सूइया देवी के अलावा टेंपो ड्राइवर इबरार अंसारी चकलरसा गांव के निवासी हैं। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त तीनों महिलाएं लरसा की ओर से टेंपो पर सवार होकर जहानाबाद आ रही थीं। जब टेंपो बाईपास के समीप से गुजर रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार में आए पिकअप वैन से टक्कर हो गयी जिसमें ऊक्त चारों लोग घायल हो गए। सूचना पाते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों वाहनों को जब्त किया गया है। इस संबंध में अग्रेतर कानू...