मुजफ्फरपुर, मई 25 -- बोचहां। गरहां-हथौड़ी सड़क पर रविवार को लीची लदी पिकअप वैन और कार की टक्कर में छात्र राजद नेता प्रिंस कुशवाहा एवं संजय यादव बाल-बाल बच गए। कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गुस्साए लोगों ने पिकअप वैन चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे गरहां थाने के एएसआई जसपाल सिंह ने चालक को हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंचे राजद नेता कृष्णा पासवान, सूरज यादव व मुकेश सिंह सहित स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव के बाद चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...