धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। बेटी से मुलाकात के बाद अपने घर बिहार के नवादा लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह कोलाकुसमा मोड़ की है। प्रमिला देवी अपने पति साजन कुमार सिंह और पोते के साथ नवादा लौटने के लिए भूईंफोड़ मंदिर से ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रही थीं, ताकि सुबह की ट्रेन पकड़ सकें। तभी कोलाकुसमा के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और जिस ओर प्रमिला देवी बैठी थीं, उसी ओर ऑटो गिर गया। आसपास के लोगों ने ऑटो को उठाया और आनन-फानन में प्रमिला को अस्पताल ले जाया गया। ऑटो में बैठे अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। इधर, अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रमिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के दामाद अरुण कुमार ने बताया कि परिवार दो दिन पहले बेटी से मिलने धनब...