कटिहार, जुलाई 1 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क कमल चौक के समीप कटिहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी। हालांकि ड्राइवर बाल-बाल बच गया। किसी तरह की क्षति नहीं हुई। घटना की जानकारी प्राणपुर पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप वैन का कागजात जांच कर चालक से आवेदन लेकर पिकअप वैन को गढ्ढे से उठवाकर छोड़ दिया गया। इधर ग्रामीण अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, मोहम्मद सुलेमान, अजीत कुमार, सुंदर ऋषि सहित दर्जनों ने बताया कि वाहनों की रफ्तार तीव्र गति से होने के कारण प्रत्येक दिन घटना होती आ रही है। बीते सोमवार की सुबह कमल चौक पर ही पिकअप वैन द्वारा थाना के सफाई कर्मी को कुचल डालने से उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से वाहनों के रफ्तार पर ...