श्रावस्ती, नवम्बर 21 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज में दूध लदी पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इससे पोल टूट गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जबकि पिकअप चालक बाल बाल बच गया। गुरुवार की रात एक पिकअप दूध लाद कर नानपारा की ओर जा रही थी। लेकिन नासिरगंज के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि विद्युत पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। जिस समय पिकअप बिजली पोल से टकराई उस समय बिजली नहीं थी। घटना की जानकारी मिलते ही नासिरगंज पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा वाहन की तेज रफ्तार, लापरवाही या तकनीकी खराबी के कारण हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात अचानक हुए इस हादसे से नासिरगंज व आसपास के क्ष...