चंदौली, दिसम्बर 7 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को लीलापुर गेट के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन से नौ गोवंश बरामद किया। पुलिस ने दो पशु तस्करों को भी दबोचा। दोनों तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। सदर कोतवाली पुलिस टीम रविवार को लीलापुर क्रसिंग गेट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन को रोककर चेक किया तो उसमें से नौ गोवंश बरामद किया गया। इसमें एक मवेशी मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने वाहन पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर वाराणसी के सिंधौरा थाने के कटौला ग्राम निवासी राहुल प्रजापति और मनीष प्रजापति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश यादव, नवीन म...