चंदौली, जुलाई 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप मंगलवार की शाम तेल लदे एक पिकअप वाहन को पकड़ा। जांच पड़ताल के दौरान सात ड्रम डीजल और पेट्रोल बरामद हुआ। बरामद तेल 22 सौ लीटर है। इस दौरान मौके पर चालक पकड़ लिया गया। पुलिस पिकअप वाहन सहित तेल को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन से अवैध डीजल और पेट्रोल की खेप बिहार भेजी जा रही है। इसकी जानकारी होने पर अलीनगर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा मय फोर्स और पूर्ति निरीक्षक शिवाश्रय सिंह क्षेत्र के पचपेड़वा हाइवे से पिकअप वाहन को पकड़ लिया। थाने लाकर जांच करने पर पता चला कि सात ड्रम है। इसमें सात ड्रम में डीजल और चार ड्रम में पेट्रोल है। बरामद डीजल और पेट्रोल 22 सौ ली...