चंदौली, अक्टूबर 7 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप रिंगरोड पर पुलिस ने बीते रविवार की देर रात एक पिकअप वाहन से पांच मवेशी सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी है। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय मय एसआई अनन्त भार्गव, पंकज सिंह, अमित सिंह आरक्षी सुनील कुमार यादव और दीपक त्रिपाठी रिंगरोड के समीप जांच पड़ताल कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रिंगरोड पर रेवसा गांव के पास बैरिकेटिंक कर एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन का चालक तेजगति से भागने लगा। लेकिन पुलिसकर्मी काफी प्रयास के बाद पकड़ लिये। इस दौरान वाहन से पांच मवेशी सहित दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी अयोध्या जिले...