देहरादून, अक्टूबर 30 -- कालसी। कालसी चकराता मार्ग पर जजरेड से एक किमी आगे पराली से भरे पिकअप वाहन में आग लग गई। आग लगने के बाद पिकअप चालक और एक अन्य युवक अपनी जान की परवाह न करते हुए, आग बुझाने का कोशिश करते रहे। यहां तक कि चालक आग का गोला बनी पिकअप को करीब एक किमी आगे तक ले गया। बाद में मौके पर फायर सर्विस के साथ पुलिस ने आग को बुझाया। चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। वाहन जलकर राख हो गया है। दरअसल, एक पिकअप वाहन विकासनगर से पराली भरकर गांव जा रहे थे। जजरेड से एक किमी आगे सहिया की तरफ अचानक पीछे से पराली में आग लग गई। पिकअप में संजू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम मलोग व राहुल पुत्र बज्जू ग्राम जीसऊ सवार थे। पराली में लगी आग को बुझाने के लिए दोनो युवक कई देर तक प्रयास करते रहे। जब आग नहीं बुझी तो चालक ने आग का गोला बनी पिकअप को करीब एक किमी आगे त...