कोडरमा, फरवरी 16 -- सतगावां निज प्रतिनिधि स्थानीय थाना की पुलिस ने शनिवार सुबह ढाब के समीप पिकअप वाहन पर लोड भारी मात्रा में परिवहन कर रहे अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया है। इसको लेकर प्रभारी थाना प्रभारी रोशन कुमार पासवान ने बताया कि पिकअप वाहन से सौ पेटी में बारह सौ बोतल 750 एमएल की नौ सौ लीटर एट पीएम कंपनी की अंग्रेजी शराब समेत पिकअप वाहन पर लोड शराब आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ढाब मोड़ के समीप लगे चेकपोस्ट पर जांच की गई, जिस पर वॉल पुट्टी से ढक कर लगभग सौ पेटी अंग्रेजी शराब बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन चालक चुनचुन कुमार,25 वर्ष, पिता- कुमुद राम, ग्राम थाना महूस, जिला शेखपुरा, बिहार निवासी को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर पुलिस मामला दर्ज कर क...