विकासनगर, नवम्बर 18 -- दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर हथियारी के पास पिकअप वाहन पैराफिट तोड़कर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में विकासनगर निवासी पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उत्तरप्रदेश के बाराबंकी निवासी हेल्पर घायल हो गया। एसडीआरएफ ने दोनों को खाई से निकाला। घायल को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती किया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मंगलवार को एक पिकअप वाहन टैंट का सामान लेकर उत्तरकाशी के डामटा से विकासनगर की ओर आ रहा था। सुबह करीब पांच बजे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर हथियारी के पास चालक ने स्टीयेरिंग से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ यूनिट प्रभारी सुरेश तोमर टीम के स...