किशनगंज, मई 13 -- किशनगंज, संवाददाता। नेशनल हाइवे 27 पर एसपी कार्यालय के समीप सोमवार को पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के धरमगंज वार्ड नंबर 28 निवासी राजेन्द्र जैन 50 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने हाइवे किनारे खड़े व्यक्ति राजेन्द्र जैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन की रफ्तार तेज थी। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर एसपी कार्यालय के पास पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। कुछ लोगों ने तत्काल सदर थाना पुलिस, यातायात थाना की पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थ...