बदायूं, दिसम्बर 21 -- उसहैत। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद पिकअप हादसे के बाद खंती में जा गिरी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने बाइक और पिकअप को कब्जे में ले लिया है। हादसा शनिवार देर शाम उसहैत थाना क्षेत्र के कादरचौक-उसहैत रोड स्थित गढ़िया हरदोपट्टी के पास हुआ। थाना क्षेत्र के टिकाई पुख्ता गांव के रहने वाले सुमित सिंह 21 वर्ष पुत्र घनेंद्र मोहल्ले के ही अपने भतीजे सुरजीत उर्फ विकास सिंह 25 वर्ष पुत्र जय सिंह के साथ उसहैत से बाजार करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान कादरचौक की ओर से आ रही पिकअप ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप खंती पलट गई। बाइ...