भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब इलाके में पिकअप लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में एक बदमाश सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। लूटा गया पिकअप भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना बीते शुक्रवार की रात करीब नौ बजे की है। बताया जाता है कि रानी तालाब इलाके में बदमाशों ने पिकअप चालक से वाहन लूट लिया था। पीड़ित चालक नवगछिया का रहने वाला है। उसके बयान के आधार पर जीरोमाइल थाने में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, जीरोमाइल पुलिस फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी देने से परहेज कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...