मधुबनी, सितम्बर 19 -- झंझारपुर। झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में बुधवार को देर शाम एक अनार लदे पिकअप वैन को लूटने की कोशिश कर रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी और उनके गश्ती दल की तत्परता ने इस लूट को विफल कर दिया। अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर पिकअप चालक पर जानलेवा हमला भी किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, ईओएन कार में सवार चार अपराधी राजे टोल प्लाजा से ही एक अनार से भरे पिकअप का पीछा कर रहे थे। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया चौक के पास एनएच 27 पर, उन्होंने पिकअप को रोक लिया। लूट की नीयत से अपराधियों ने पिकअप के शीशे तोड़ दिए और चालक को बाहर निकालकर उससे पैसे और गाड़ी की चाबी मांगी। पिकअप चालक ने जब इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने लोहे की रॉड और फाइटर से उस पर...