सासाराम, सितम्बर 16 -- करगहर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-319 पर धर्मावती नदी के इफको बाजार के समीप सोमवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप से पुलिस ने 671 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई। जांच के दौरान तेज गति से आ रहे एक पिकअप को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया इस बीच अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। मौका मिलते ही चालक और धंधेबाज भागने में सफल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन से 671 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पिकअप को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...