अररिया, जून 13 -- एसएसबी 52 वीं वाहिनी बी कंपनी कुआड़ी के जवानों ने की कार्रवाई पिकअप के चालक को भी हिरासत में, किये कई खुलासे कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि एसएसबी 52 वीं वाहिनी बी कंपनी कुआड़ी के जवानों ने बलचंदा के निकट नेपाल से ला रहे पिकअप टाटा योद्धा पर लदे 22 क्विंटल चायनीज सेव जब्त किया है। इसके साथ पिकअप के चालक को भी हिरासत में लिया है। एसएसबी इन्सपेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि नेपाल से भारी मात्रा में चायनीज सेव भारतीय क्षेत्र होकर निकलने की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन व कार्रवाई को लेकर कमांडेंट महेन्द्र प्रताप के निर्देश पर उनके नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान बलचंदा में चायनीज सेव लदा पिकअप को जब्त किया गया। पिकअप की तलाशी लेने पर 110 काटून में 22 क्विंटल सेव जब्त किया गया। गिरफ्तार चालक रंजीत मंडल पिता उमानंद मंड...