चंदौली, फरवरी 18 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ थाना क्षेत्र के शमशेरपुर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को पिक अप वाहन पर से पुलिस ने 12 पशुओं को बरामद कर लिया। वहीं मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी इंचार्ज हरियाबांद रामभवन यादव ने बताया कि सोमवार को सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पिक अप वाहन पर क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर तस्कर पशुओं को पश्चिम बंगाल के पंडूआ स्थित पशु वधशाला ले जाए जा रहे थे। चेकिंग के दौरान वाहन सहित पशुओं को पकड़ लिया गया। वहीं मौके से मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी गांव निवासी तस्कर साबिर को गिरफ्तार किया गया है। वाहन तलाशी में एक चापड़ भी मिला है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...