बक्सर, अगस्त 7 -- कार्रवाई पुलिस ने मौके से पिकअप और सभी गाय को जब्त कर लिया चालक सिमरी हलवापट्टी निवासी अक्षय लाल चौहान गिरफ्तार सिमरी, एक प्रतिनिधि। तिलक राय के हाता थाना अंतर्गत छोटका राजपुर मार्ग से बुधवार को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पिकअप से ले जाई जा रही 03 गाय को बरामद किया। पिकअप में बेतरतीब ढंग से गाय लदी थी। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने पिकअप जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप पर लदी गाय से संबंधित चालक के पास गाय खरीदारी की रसीद नहीं थी। जानकारी के अनुसार पुलिस विशेष छोपमारी अभियान में निकली थी। जब वह छोटका राजपुर सड़क मार्ग पर पहुंची तो देखा कि एक पिकअप तेजी से जा रही है। पुलिस ने शक होने पर पिकअप को रुकवाकर पूछताछ करने लगी। इस दौरान पुलिस ने तलाशी ली तो तीन गाय को जब्त किया गया। चालक के पास किसी भी गाय ...