प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से गंगा स्नान कर पिकअप से लौट रहे संत कबीर नगर के श्रद्धालुओं को पीछे से आई एक अन्य पिकअप ने टक्कर मार दिया। इससे एक श्रद्धालु के पैर फैक्चर हो गया। घटना के बाद घायल के साथ बैठे लोग हंगामा करने लगे। टक्कर मारने वाले वाहन की चाबी ले ली गई। संत कबीर नगर के पारासीर थाना क्षेत्र के लोग पिकअप से गंगा स्नान करने गए थे। सभी गुरुवार दोपहर घर लौट रहे थे। पिकअप की ट्राली में 36 वर्षीय रामू बाहर की ओर पर लटका कर बैठा था। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर देहात कोतवाली के कुसुमी रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आई एक अन्य पिकअप ने टक्कर मार दिया। इससे रामू का पैर टूट गया। साथ मौजूद लोग टक्कर मारने वाली पिकअप रोक कर चालक से विवाद करने लगे। इस दौरान उसकी चाबी भी निकाल ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ...