कन्नौज, मई 1 -- .जलालाबाद । कस्बे में असलहा धारी बेखौफ पशु चोरों का आतंक बना हुआ है। बेखौफ बदमाशों ने देर रात हाइवे के निकट जलालाबाद में पिकअप सवार बदमाशों ने दो दुधारू पशु चोरी कर लिए। मवेशी चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। कस्बा जलालाबाद में चौथी बार असलहा धारी बदमाशों ने बारदात को दिया अंजाम। कस्बा के रहने बाले रामआसरे की भैसे उनके मकान के सामने बंधी थीं। जिसमे से दो भैसों को बदमाश पिकअप में लाद ले गए । रामआसरे ने बताया कि बदमाशों के पास असलहे होते है अगर कोई पीछा भी करे तो खुद की जान जोखिम में डाले। इससे पहले भी उसी इलाके से दुधारू पशुओं की चोरी असलहों के दम पर की जा चुकी है। जसोदा पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिस गश्त होती रही और हाइवे के निकट दूधिया रोशनी से चकाचौंध से भरपूर इलाके में दुधारू पशुओं की ...