गोरखपुर, मई 5 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास फोरलेन पर सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे पिकअप में पीछे से टकरा कर बाइक सवार देवर-भाभी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सोनबरसा चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी सुकरौली भिजवाया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग के मोजरा टोला निवासी जितेन्द्र पटेल (35) पुत्र खड़ग बहादुर अपनी भाभी सीमा देवी (40) पत्नी अंगद पटेल को अपनी बाइक पर बैठा कर सोमवार की शाम कसया की तरफ जा रहे थे उसी दौरान सोनबरसा बाजार में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास पिकअप में पीछे टकराकर देवर-भाभी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...