गौरीगंज, जून 15 -- शुकुल बाजार (अमेठी)। थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार की भोर हरियाणा के फरीदाबाद से शव लेकर समस्तीपुर बिहार के लिए जा रही एंबुलेंस सामने चल रही पिकअप में पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। वहीं एंबुलेंस पर सवार दो चालकों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल अमेठी से एम्स रायबरेली रेफर किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में मृतक हुए अशोक शर्मा पुत्र मंगलू का शव लेकर उनके परिजन एंबुलेंस से अपने घर समस्तीपुर बिहार के लिए जा रहे थे। रविवार की भोर सा...