पटना, नवम्बर 24 -- मालसलामी थाना क्षेत्र के पटना घाट के पास शनिवार की रात एक पिकअप वैन से केमिकल का रिसाव होने से इलाके में अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा दी गयी सूचना पर मौके पर मालसलामी पुलिस पहुंची और मामले की जांच के लिए एनडीआरएफ को बुलाया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की यूनिट भी पहुंची गयी। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर गगन कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के क्रम में पाया गया कि पीकअप वैन पर अनाज, मशाला के बीच में गैलन में एसिड छिपाकर रखा गया था। जिसका रिसाव होने के कारण यह हवा में उड़ रहा था। जिससे लोगों के हड़कंप मचा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मालसलामी पुलिस का कहना है कि इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...