मुजफ्फरपुर, मई 29 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मणिकपुर निवासी पिकअप मालिक सह चालक राजकुमार राय (38) की मंगलवार देर रात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। उसका शव जैतपुर थाने के पोखरैरा टोल के समीप मछली लदी पिकअप के पीछे सड़क पर पड़ा था। उसकी किसी अन्य जगह पर हत्या कर शव लाकर टोल के पास पिकअप के नजदीक छोड़ दिया गया था। गोली उसके सीने में लगी थी। घटनास्थल के पास से पुलिस ने पिस्टल का एक खोखा बरामद किया। राजकुमार का मोबाइल गायब है। वह गांव के ही पूर्व पंसस जियालाल सहनी की मछली लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाजार समिति से सरैया जा रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे राजकुमार की मछली व्यवसायी जियालाल सहनी से फोन पर आखिरी बार बात हुई। सूचना पर पहुंची जैतपुर व सरैया पुलिस ने मामले की छानबीन की। एंबुलेंस की मदद से शव को सीएचसी सरैया भिजवाया,...