सासाराम, मई 14 -- संझौली, हिन्दुस्तान टीम। आरा-सासाराम मुख्य पथ पर बुधवार की दोपहर बाद तीन बजे थाना क्षेत्र की बैरी गांव के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बघैला थाना क्षेत्र के सुअरा गांव निवासी छोटन साह के पुत्र मनु कुमार गुप्ता (29 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में गरुड़ा निवासी अनुप कुमार ने बताया कि मनु वैशाली जिले की एक प्रखंड कार्यालय में कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। भोजपुर जिले के नगरी स्थित ननिहाल से ममेरी बहन को पहुंचाने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान संझौली थाना क्षेत्र के बैरी गांव के पास सासाराम-आरा मुख्य पथ पर अनियंत्रित पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिससे मनु की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्...