बलिया, अप्रैल 9 -- बलिया। पिकअप-बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बुधवार को तीन लोग घायल हो गये। सभी को नजदीक के अस्पताल पर पहुंचाया गया जहां के डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रेवती थाना क्षेत्र के धनेश्वर दास के मठिया निवासी 35 वर्षीय सुनिल गोंड, 30 वर्षीय अरुण गोंड व 45 वर्षीय राजेंद्र गोंड एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। रेवती कस्बा के बस स्टैंड के पास से गुजरते समय दूध लदी पिकअप से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी। आसपास के लोगों ने तीनों को सीएचसी रेवती पर पहुंचाया। वहां के डाक्टरों ने अरुण व सुनील को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...