बदायूं, अगस्त 11 -- कोतवाली क्षेत्र के स्वरुपपुर-गुधनी वाया बहेटा गुंसाई मार्ग पर रविवार दोपहर करीब दो बजे गांव भिलौलिया के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए बिसौली रेफर कर दिया। कोतवाली इलाके के भिलौलिया गांव के रहने वाले भागीरथ पुत्र नत्थूलाल अपनी पत्नी यादवती और चार साल के बेटे अमर के साथ शनिवार को मकरंदपुर, थाना वजीरगंज स्थित अपने ससुराल गए थे। रविवार दोपहर करीब दो बजे वे बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे भिलौलिया गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम अमर पिकअप के पहिए की चपेट...