सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- खलियारी,हिंदुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र स्थित दरमा बनसती घाट में रविवार को करीब दस बजे बिहार से आ रही पिकअप पलट जाने से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर खलियारी बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पिकअप में सवार महिला 55 वर्षीय राधिका पत्नी रामचरन, निवासी अमृतपुर, जिला चंदौली ने बताया कि हम अपने बहन के पास खटखरी मिलने गई थी। वापस आते समय दरमा घाटी में पिकअप पिछे जाने लगी और अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी, जिससे पिकअप पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज खलियारी व वैनी निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों का नाम पता नहीं चल सकता है। इस संदर्भ में रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि घटना की...