छपरा, जून 17 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। पिकअप पलटने के मामले में चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में दिघवारा थाने के सैदपुर निवासी सुरेन पासवान ने पिकअप के चालक को आरोपित करते हुए नयागांव थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि सुरेन पासवान के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए छपरा यातायात थाने को भेज दिया गया है। मालूम हो कि पिकअप पलटने से दिघवारा थाने के सैदपुर निवासी जोगेन्द्र भगत की पत्नी लक्ष्मी देवी, भगवान पासवान की पत्नी रहिला देवी, अरूण राम का पुत्र अरविन्द कुमार, किशोरी राम का पुत्र गोलू कुमार और सुरेन पासवान के पुत्र बादल कुमार की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...