गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने लखराव बगीचे के पास कार्रवाई करते हुए पिकअप पर लादकर तस्करी की जा रही 173 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर कटेया थाने के नेउरी गांव का राजन पटेल है। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार को सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की एक बड़ी खेप पिकअप के जरिए इलाके में खपाने के लिए तस्करी की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लखराव बगीचे के समीप वाहन जांच शुरू कर दी। इसी बीच एक संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 172.8 लीटर शराब मिली। इसके बाद पिकअप चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...