गोपालगंज, अगस्त 20 -- -तलाशी में वाहन से पांच गाय और पांच बछड़े हुए बरामद -तस्करों के पास चार मोबाइल फोन व 12800 नकद भी मिले थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात पिकअप पर मवेशी लादकर ले जा रहे चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार थाने के एसआई कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। गश्ती के दौरान जैसे ही पुलिस की गाड़ी गवंदरी स्थित जीन बाबा स्थान के पास पहुंची, उसी समय थावे की ओर से आ रही एक पिकअप को रोका गया। तलाशी में वाहन से पांच गाय और पांच बछड़े बरामद किए गए। इसके बाद मौके पर ही पिकअप जब्त कर चारों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदउवा कोठी निवासी एवं पि...