बलिया, अगस्त 14 -- बलिया। भीमपुरा पुलिस ने गुरुवार की भोर में पिकपअ पर लदे तीन गोवंश के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन को एमवी एक्ट में सीज कर दिया, जबकि तस्कर मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा (भजेवा) निवासी राहुल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान किड़िहरापुर चट्टी रेलवे क्रासिंग के पास गुजर रही गाड़ी को संदेह के आधार पर रोका गया। छानबीन में वाहन पर दो गाय और एक बछड़ा लदा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पशुओं को वध के लिए बिहार लेकर जा रहा था। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में भीमपुरा थाना के एसआई दुर्गेश गौड़, सिपाही मुखई यादव, प्रदीप मद्धेशिया आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...