सिद्धार्थ, जुलाई 31 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। सीमा पर तैनात एसएसबी की 50वीं बटालियन महादेव बुजुर्ग ने बुधवार को बसंतपुर गांव के पास पिकअप से उतारी जा रही 56 बोरी यूरिया, चार बोरी सुपर पकड़ी है। एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। बरामद खाद, पिकअप व आरोपी को बढ़नी कस्टम के हवाले कर दिया है। कंपनी कमांडर रमेश कुमार ने बताया कि एसएसबी को सूचना मिली कि सीमा से सटे बसंतपुर गांव में एक खाद लदी पिकअप आने वाली है। टीम गठित करके सक्रिय कर दिया गया। बसंतपुर गांव में एक पिकअप जिस पर खाद लदी थी उसे बसंतपुर गांव में उतारा जा रहा था। मौके पर जब एसएसबी जवान पहुंचे तो जो लोग खाद उतार रहे थे वह भागने लगे। एक व्यक्ति को दौड़कर दबोच लिया गया। उसने अपना नाम शौकत अली पुत्र चौधरी निवासी मड़वा थाना शोहरतगढ़ बताया। उसके पास कोई वैध कागजात नहीं थे। बरामद खाद...