बलिया, अगस्त 25 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब लदी पिकअप को पकड़ लिया। हालांकि उस पर सवार तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये। बरामद 173 पेटी दारु की कीमत 13 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है। इस मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके आधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच जानकारी हुई कि नीलम देवी डिग्री कॉलेज के पास कुछ लोग पिकअप से शराब उतार रहे हैं। इसके बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुंची वहां पर मौजूद तस्कर गाड़ी और दारु को छोड़कर फरार हो गये। छानबीन में पता चला कि वाहन बलिया शहर के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी सोनू कुमार पुत्र जोगेंद्र की है। पुलिस का कहना है कि मौके से पिकअप के साथ ही करीब 173 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद...