गोपालगंज, जून 28 -- 675 लीटर स्पिरिट, रैपर और अन्य सामग्री जब्त यूपी, झारखंड और बिहार के तस्कर हुए गिरफ्तार गोपालगंज, हमारे संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने नवादा गांव और वार्ड नंबर 26 में देर रात छापेमारी कर देसी शराब निर्माण में प्रयुक्त 675 लीटर स्पिरिट और अन्य सामग्रियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से सात ड्रम में रखी स्पिरिट के साथ दो ब्रांड के शराब के रैपर और अन्य उपकरण भी बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि इस खेप को बैकुंठपुर और मुजफ्फरपुर पहुंचाया जाना था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के झगधर निवासी शिवम कुमार, झारखंड के सहरकोला निवासी रंजीत ऋषि, वैशाली के नाव नगर निवासी विवेक कुमार, और नगर थाना क्षेत्र के नवादा निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया...