हापुड़, जुलाई 26 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकअप पर युवकों के बैठने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया हैं। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में कुछ युवक पिकअप के ऊपर बैठकर सफर कर रहे है। जिसमें कुछ सामान रखा हुआ था। वायरल वीडियो राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन दहाड़े युवक पिकअप की छत पर बैठकर सफर कर रहे है। उनको न तो अपनी जान की परवाह है और न ही दूसरों के जान की। अगर पिकअप का चालक संतुलन खो देता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने कहा कि पुलिस लगातार स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी युवक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। उन्...