मिर्जापुर, मई 20 -- हलिया। संतनगर थाना क्षेत्र के मेजा ददरी बांध के दोनों ओर बड़े वाहनों के प्रवेश वर्जित के लिए लगाए गए पोल से टकराकर पिकअप पर बैठा दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के पुना फुलवारी गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र सोमवार को परिवार तथा गांव वालों के साथ पिकअप में सवार होकर गड़बड़ा धाम दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...