बक्सर, जुलाई 14 -- वाहन जब्त पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी शुरू की तो पांच मवेशी पाए गए वाहन चालक के साथ एक अन्य कारोबारी कुछ भी नहीं बता सका सिमरी, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की सुबह 9 बजे मवेशियों से लदी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो युवक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से मवेशियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जब्त मवेशियों को जिम्मेदार ग्रामीणों को दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से तस्कर पशुओं से भरी एक पिकअप वाहन लेकर बिहार की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ पहुंच वाहन का इंतजार करने लगी। तभी, मवेशी लदी पिकअप मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी शुरू की तो पांच मवेशी...