अमरोहा, जुलाई 19 -- गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव आगापुर की पुलिया के पास शुक्रवार सुबह 7:20 बजे स्कूली बच्चों से भरी वैन को सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में वैन सवार एलकेजी की छात्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर घायल एक शिक्षिका ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल 17 बच्चों और शिक्षिकाओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से पांच को हायर सेंटर रेफर कर दिया। डीएम निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित कुमार आनंद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सैदनगली और हसनपुर क्षेत्र से बच्चों व शिक्षिकाओं को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसौली स्थित आईपीएस पब्लिक स्कूल जा रही वैन को कोतवाली क्षेत्र की आगाप...