छपरा, अगस्त 11 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चालीस आरडी पुल के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने स्कूटी सवार मां-बेटी को रौंद डाला। घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एसके विद्यार्थी ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। घायल पुत्री का इलाज चल रहा है। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत महिला की पहचान गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रमशीला गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद के 55 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है। घायल उनकी पुत्री सोमी कुमारी बताई गई है। पुलिस ने मृतका का शव अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका ज्ञानती देवी रक्षाबंधन में अपने भाई को...