सहारनपुर, जून 1 -- सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र में गंगोह रोड पर साइकिल सवार मजदूर को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया। लोगों ने चालक को वाहन सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे एमएलसी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव पीरमाजरा निवासी महेंद्र (55) मजदूरी करता था। रविवार को वह साइकिल पर शहर आ रहा था। थाना कुतुबशेर क्षेत्र में गंगोह रोड पर मानकमऊ पुलिस के चौकी के निकट पिकअप वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत का पता चलने पर परिजनों में कोह...