रामपुर, नवम्बर 10 -- रविवार दोपहर शाहबाद-बिलारी मार्ग पर सिटी मॉल के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया गया कि बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र निवासी हर्ष भारद्वाज परिवार सहित मनोधाम यात्रा से लौट रहे थे। टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...