हरदोई, मई 10 -- पाली। मामा के घर के बाहर खड़ी एक तीन वर्ष की मासूम बच्ची को पिकअप ने कुचल दिया। घटना स्थल पर बच्ची की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिकअप को कब्जे में ले लिया है। शाहजहांपुर जनपद के अल्हागंज थाना क्षेत्र के साहबगंज निवासी मुकेश की ससुराल पाली थाना क्षेत्र के गांव गुरधरु में है। मुकेश की पत्नी राम कुंडली बीते गुरुवार को अपने भाई अवनीश के साथ पाली थाना क्षेत्र के गांव गुरधरु अपने मायके आई थी। रामकुण्डली के तीन बच्चों में दो बेटे और एक सबसे छोटी बेटी अनाया थी। मुकेश दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास अनाया (3) वर्ष नहाकर मामा के घर के बाहर आकर खड़ी हो गई। उसी समय उधर से निकले एक तेज रफ्तार पिकअप ने अनाया को टक्कर मार दी। सिर और मुंह में गंभीर चोट लगने से मौक...