मिर्जापुर, अगस्त 13 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के कुनबिया मार जंगल में मिर्जापुर से सोनभद्र जा रही परिवहन निगम की बस में ओवर टेक कर रही पिकअप ने टक्कर मार दिया l जिससे बस में सवार चार यात्री घायल हो गए l बस चालक ने सभी घायलों को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया। परिवहन निगम बस के परिचालक सपना यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह मिर्जापुर से 35 सवारियों से भरी बस लेकर सोनभद्र रेनुकूट जा रही थी l बस को चालक मनोज सिंह चला रहे थे l मड़िहान के कुनबिया मार जंगल में बस पहुंची थी l ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर बस में जोरदार टक्कर मार दीया l जिससे बस चालक अनियंत्रित हो गया और अचानक ब्रेक लगा दिया l जिससे बस में दाहिनी तरफ बैठे यात्रियों के ऊपर बस के खिड़की का शीशा टूटकर गिरने से घायल हो गए l घायलों में ओब...