मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- गायघाट,एक संवाददाता। मैठी टोल प्लाजा के पास बुधवार की पिकअप ने युवक को रौंद दिया। इसमें वह कुछ दूर फेंका कर एनएच किनारे खड़े ट्रक और कंटेनर में फंस गया। काफी देर हो जाने के कारण गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गंधुआ निवासी मनोज राम के पुत्र विरजन राम (45) ने दम तोड़ दिया। एनएचएआई की टीम व पुलिस ने ट्रक में फंसे युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। चालक कंटेनर लेकर भागने में सफल रहा, जबकि ट्रक छोड़कर चालक भाग गया। एसआई राजू चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक पर बालू लोड है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...