हापुड़, जून 16 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर में शनिवार शाम को पिकअप ने मकान के छज्जे में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे तीन लोग दबने से बाल बाल बच गए। मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी विनोद ने बताया कि मकान के बाहर परिवार के लोग बैठे हुए थे। तभी एक पिकअप आया और अनियंत्रित होकर छज्जे पर टक्कर मार दी। जिससे छज्जा गिर गया और परिवार के लोग दबने से बाल बाल बच गए। इस दौरान पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...