अमरोहा, मई 15 -- नौगावां सादात मार्ग पर बुधवार शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। मृतक हाईवे स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था और छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। घायल को सरकारी अस्पताल भेजने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं सुहाग उजड़ने पर पत्नी का रोते-बिलखते बुरा हाल है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव नाजरपुर कलां में किसान सुधीर कुमार का परिवार रहता है। उनका 24 वर्षीय बड़ा बेटा आर्दश मुरादाबाद स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। परिजनों ने छह महीने पहले ही उसकी शादी की थी। बुधवार शाम आदर्श गांव निवासी अपने दोस्त लविश पुत्र सुरेश कुमार के साथ बाइक ...