झांसी, जनवरी 29 -- झांसी (गुरसरांय), संवाददाता गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत पुरेनिया-अड़जरा के बीच तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों दंपति को कुचल दिया। हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव अतरसुआ निवासी सुरेंद्र अहिरवार (26) बेटा रामेश्वर अहिरवार किसान था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे अपनी पत्नी सपना के साथ गुरसरांय किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर गांव पुरेनिया के आगे अड़जरा के पहले पहुंचे, तभी अचानक रॉग साइड में एक पिकअप लोडर आ गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, गाड़ी सामने से बाइक में टक्कर मारती हुई सड़क किनारे रेलिंग से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं सुरेंद्र और सपना उछल...